विविध स्पर्धाओं के साथ लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह का आयोजन - Khabri Guru

Breaking

विविध स्पर्धाओं के साथ लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह का आयोजन



जबलपुर। महानिदेशक लेखा परीक्षा के कार्यालय, एम. रेल, जबलपुर में प्रथम लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह 16 से 22 नवंबर तक मनाया गया। जिसमे निबंध, चित्रकारी एवं प्रश्नावली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।

महानिदेशक लेखा परीक्षा, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, धीरेन माथुर ने लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह के समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं कविता पाठ के साथ किए गये। महानिदेशक महोदय ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।

महानिदेशक ने अपने उदबोधन में प्रथम ऑडिट दिवस व लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह के बारे में कहा कि "भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच लेखा परीक्षा की महत्ता अनिवार्यता एवं इसके फलस्वरूप शासकीय कार्यकलापों में गुणात्मक अभिवृद्धि ( वैल्यू एडिशन) की भूमिका के विषय में जागरुकता बढ़ाने हेतु प्रथम ऑडिट दिवस का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में CAG गिरीश चंद्र मुर्मु की उपस्थिति में 16 नवंबर को किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री ने संस्थान की विशेषताओं एवं उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा भी था कि वर्तमान में ऑडिट को वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए कैग जो भी दस्तावेज आंकड़े और फाइलें मांगें, सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराये जाएं। गिरीश चंद्र मुर्मु (CAG) ने अपने उद्बोधन में कहा कि 16 नवम्बर 1880 को सर एडमंड डूमंड ब्रिटिश भारत के प्रथम ऑडिटर जनरल बने थे श्री मुर्मु ने कहा कि इसी उपलक्ष्य में प्रथम ऑडिट दिवस आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है, जिसमें भारत के 140 से ज्यादा ऑडिट कार्यालय के लगभग 40000 अधिकारी एवं कर्मचारी सीधे जुड़े हैं। श्री मुर्मु ने यह भी बताया कि हर एक कार्यालय में प्रथम लेखा परीक्षा जागरुकता सप्ताह सभी कार्यालयों में मनाया गया।

कार्यक्रम के इस सफल आयोजन पर समस्त लेखापरीक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार 1 प्रदर्शन उपनिदेशक जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।



पेज