पटना। बीते सोमवार को एनडीए की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें बांका के कटोरिया से बीजेपी की महिला विधायक के लिए नीतीश कुमार की तरफ से की गई टिप्पणी ने बिहार की सियासत को इन दिनों गर्म कर दिया है। और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं’। जिसको लेकर सियासी वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मामले को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है। दरअसल, पूरा मामला कुछ इस प्रकार से रहा जब बीजेपी की विधायक विधायक निक्की हेम्ब्रम ने महुआ चुनने पर लगी रोक को खत्म करने का मसला उठाते हुए कहा कि ऐसा करने से इसकी खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार मिलेगा।
आपको पता नहीं हमारी सरकार ने क्या किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब बीजेपी विधायक अपनी बात कह रही थीं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप इतनी सुंदर हैं, आप इस तरह से बात कैसे कर सकती हैं। सीएम ने कहा कि लगता है आप अपने क्षेत्र में जाती नहीं हैं, इसलिए आपको पता नहीं है कि आदिवासियों के लिए हमारी सरकार ने क्या-क्या किया है।
विधायक बोलीं- इस विषय पर बार-बार बोलना अमर्यादित
महिला विधायक ने पूरे वाक्या पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी बात को सुना नहीं और यह कहते हुए चुप करा दिया कि आप इतनी सुंदर हैं इस तरह की बात कैसे कर सकती हैं। निक्की हेम्ब्रम ने सीएम की टिप्पणी पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ये तो आप मुख्यमंत्री से पूछिए। ये तो इतना आपत्तिजनक है कि इस विषय पर बार-बार बोलना अमर्यादित लगता है। मैंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है।
रोहिणी आचार्य ने किया तीखा कमेंट
खबर को कोट करते हुए आरजेडी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि 'जानें सीएमनीतीश कुमार का एक महिला भाजपा विधायक पर 'तुम इतनी सुंदर हो' कमेंट कैसे तूल पकड़ रहा?' रोहिणी आचार्य ने आरजेडी के ट्वीटर हैंडल को कोट करते हुए कहा कि 'महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया। तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया। रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि 'रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है।