दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पेंट करते थे फिल्म के पोस्टर्स, आज तक फेमस है नाना का यह डायलॉग - Khabri Guru

Breaking

दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पेंट करते थे फिल्म के पोस्टर्स, आज तक फेमस है नाना का यह डायलॉग



मुम्बई। विश्वनाथ पाटेकर, जिन्हें नाना पाटेकर के नाम से जाना जाता है का आज जन्मदिन है। अपने दमदार और बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को हुआ था। नाना के फिल्मों के डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहते है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित नाना बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। वह पर्दे पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कभी भी असफल नहीं हुए।

वह एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका और सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है। नाना की लाइफ के ऐसी कई बातें है जो शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा। अपना बचपन गरीबी से बिताने वाले नाना ने केवल 13 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। स्कूल के बाद नाना 8 किलोमीटर की चढ़ाई कर चूना भट्टी में काम करने जाते थे। इसके अलावा वह फिल्म के पोस्टर्स तक पेंट करते थे।

पेज