पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 27,553 नए मामले, 284 की मौत - Khabri Guru

Breaking

पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 27,553 नए मामले, 284 की मौत



भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,89,132 तथा 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हुई।

खतरों के बीच केंद्र सक्रिय
पहले ही कोरोना वायरस की दो लहरों की त्रासदी झेलने के बाद तीसरी लहर की आहट भी लोगों को डरा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना ओमिक्रॉन को लेकर खास सक्रिय दिखाई दे रही है। कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं। जिसमें नाइट कफ्यू और धारा 144 जैसी चीजे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेज़ी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है।

मिलकर लड़ने से महामारी से जीत इसी साल
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस गेब्रेसियस ने कहा है कि अगर सभी देश मिलकर काम करें, तो उन्हें उम्मीद है कि कोरोना को 2022 में हराया जा सकता है। उन्होंने नए साल के अपने संदेश में सभी देशों को संकीर्ण राष्ट्रवाद और वैक्सीन की जमाखोरी से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब देशों को भी कोरोना वैक्सीन भेजी जानी चाहिए। वैक्सीन देने में असमानता से इस महामारी से लड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पेज