दमोह में शराब-होटल कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड: 5 करोड़ नकद मिले, परिवार में महिला की तबीयत बिगड़ी - Khabri Guru

Breaking

दमोह में शराब-होटल कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड: 5 करोड़ नकद मिले, परिवार में महिला की तबीयत बिगड़ी



दमोह। यहां के होटल-शराब कारोबारी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर गुरुवार सुबह को इनकम टैक्स ने एक साथ रेड की है। अधिकारियों ने दोपहर 3 बजे नोट गिनने की मशीन और खाली पेटियां मंगवाई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया है कि अब तक 5 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। नोटों की गिनती अभी चली रही है।

आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह 5 बजे राय के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। घर भी सर्चिंग शुरू की। टीम के कार्रवाई करने के दौरान परिवार की एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। अधिकारियों ने उन्हें घर के सामने स्थित मिशन अस्पताल में एडमिट कराया। कार्रवाई 2 दिन तक चल सकती है। गुरुवार को कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को पहले भनक तक नहीं लगी। टीम के बुलावे पर सुबह 7 बजे पुलिस पहुंची। टीम ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। बस इतना बताया कि यह इनकम टैक्स की रेड है। राय परिवार के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा और भी कई कारोबार हैं।

महेंद्र के नाम चल रहे शराब के ठेके
आयकर अधिकारियों ने दस्तावेजों से यह पता चला है कि शराब के ठेके महेंद्र चौरसिया के नाम पर चलाए जा रहे हैं। दस्तावेजों में उसका नाम सामने आने के बाद शाम 7:30 बजे टीम के अधिकारियों ने उस युवक के फुटेरा मोहल्ला स्थित एक मकान और सवा लाख मानस पाठ स्थित दूसरे मकान पर दबिश दी। इन दोनों जगह पर जांच चल रही है। यहां पर मौजूद टीम के एक अधिकारी ने बताया कि राय फैमिली के किसी एक ठिकाने से 5 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, बाकी गिनती जारी है। परिवार के अन्य ठिकानों पर गिनती अलग चल रही है।




नोट-दस्तावेज जलाने की आशंका
राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर टीम ने जब दबिश दी, तब सो रहे थे। राय के दरवाजा खोलते ही टीम अंदर दाखिल हुई। सभी को एक जगह आने को कहा। कुछ जलने की स्मैल आई। अधिकारियों ने पूछा- कुछ कागज या नोट जलाए जा रहे हैं। जब वे सर्चिंग के लिए आगे बढ़े तो परिवार के लोग बहस करने लगे। इस पर टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। उन्होंने 10 से 12 पुलिसकर्मी मौके मांगे। साथ ही परिवार के लोगों से सहयोग करने की बात कही। सहयोग नहीं करने पर सख्ती बरतने की बात भी कह डाली।

पेज