जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है। इसका कहर तेजी पकड़ रहा है। मंगलवार को जहां 23 केस सामने आए थे वहीं बुधवार को मामलों की संख्या एकदम 70 तक पहुंच गई थी। गुरुवार को इस साल का सबसे ज्यादा आंकड़ा सामने आ गया है। आज जांच रिपोर्ट आने के बाद 92 नये मरीज मिलने की पुष्टि प्रशासन ने की है। यह खबर सामने आते ही प्रशासनिक हलके सहित आम लोगों में भी हड़कम्प की स्थिति बन गई।
आज गुरुवार को 92 लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस आंकड़े ने जनता तक जानकारी पहुंचाई वैसे ही सभी के बीच चर्चा का विषय यही बन गया। इसको लेकर तमाम तरह के अनुमानों का गणित शुरु हो गया और आने वाले वक्त में सरकार की ओर से लगने वाली पाबंदियों को लेकर कयास लगना भी शुरु हो गया। वहीं प्रशासन ने एक बार फिर आम लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मास्क व सोशल डिस्टेंस के लिए भी आगाह किया गया है।