![]() |
इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम ने किया नड्डा का स्वागत |
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचे। यहां देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। हालांकि नड्डा का विमान तय कार्यक्रम से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से इंदौर पहुंचा। वे यहां से अब उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकाल दर्शन के बाद वहां से देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे।
नड्डा इसके पूर्व 2019 में इंदौर आए थे, तब भी उन्होंने दो बैठकें ली थी और इस बार भी दो बैठकें लेंगे। पिछली बार उनकी बैठकों के बाद फरवरी 2020 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हटे और इसके बाद सरकार गिर गई थी। इस बीच कोरोना संक्रमण और पांच राज्यों के चुनाव में उनकी व्यस्तता रही। बहरहाल दो साल बाद नड्डा के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को प्रदेश संगठन महामंत्री मुरलीधर राव ने इंदौर में इस संबंध में बैठक ली। बैठक में संबंधितों की जवाबदेही तय करने के साथ कई मुद्दों पर उन्होंने पदाधिकारियों से चर्चा की।
300 से ज्यादा मंचों से होगा स्वागत
नड्डा के स्वागत को लेकर पार्टी के झंडे की थीम पर भगवा और हरे रंग के पर्दो से पूरे कार्यालय को सजा दिया गया है। बैठने के लिए राउंड टेबल एवं आकर्षक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कार्यालय पर फूलों से साज सज्जा की गई है। उज्जैन के लिए रवाना होने के दौरान उनके स्वागत को लेकर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहा व मरीमाता चौराहा तक के 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए हैं।
ऐसा ही स्वागत एमवायएच रोड, गांधी प्रतिमा, राजकुमार ब्रिज, डीआरपी लाइन मार्ग तथा न्यू जीडीसी कॉलेज, रामचंद्र चौराहा, इंदौर वायर, वीआईपी रोड, गोल चौराहा पर किया जाएगा। इसके लिए इन मार्ग से जुडे विधानसभा के कार्यकर्ताओं को स्वागत की जिम्मेदारी तय की गई है। हालांकि पूरे स्वागत मार्ग में नड्डा गाडी से नहीं उतरेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद नड्डा वरिष्ठ नेता सुहास भगत के गणेश धाम कॉलोनी स्थित निवास पर जाकर उनकी दिवंगत माताजी शुभांगीदेवी को श्रदा सुमन अर्पित करेंगे और फिर 4.40 बजे भाजपा कार्यालय पर पहुंचेंगे। दोनों बैठकें लेने के बाद वे शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय से रवाना होकर 8 बजे दिल्ली जाएंगे।
इंदौर में भाजपा कार्यालय पर वे दो घंटे रुकेंगे और प्रदेश पदाधिकारी व मोर्चा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। नड्डा का यह दौरा इस नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चौथे कार्यकाल में सत्ता व संगठन से पहली बार रूबरू होंगे। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम से भी वे पहली बार ही रूबरू होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी महासचिव, कैलाश विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
![]() |
भाजपा कार्यालय के बाहर नड्डा के स्वागत की तैयारियां। |
300 से ज्यादा मंचों से होगा स्वागत
नड्डा के स्वागत को लेकर पार्टी के झंडे की थीम पर भगवा और हरे रंग के पर्दो से पूरे कार्यालय को सजा दिया गया है। बैठने के लिए राउंड टेबल एवं आकर्षक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कार्यालय पर फूलों से साज सज्जा की गई है। उज्जैन के लिए रवाना होने के दौरान उनके स्वागत को लेकर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहा व मरीमाता चौराहा तक के 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए हैं।
ऐसा ही स्वागत एमवायएच रोड, गांधी प्रतिमा, राजकुमार ब्रिज, डीआरपी लाइन मार्ग तथा न्यू जीडीसी कॉलेज, रामचंद्र चौराहा, इंदौर वायर, वीआईपी रोड, गोल चौराहा पर किया जाएगा। इसके लिए इन मार्ग से जुडे विधानसभा के कार्यकर्ताओं को स्वागत की जिम्मेदारी तय की गई है। हालांकि पूरे स्वागत मार्ग में नड्डा गाडी से नहीं उतरेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद नड्डा वरिष्ठ नेता सुहास भगत के गणेश धाम कॉलोनी स्थित निवास पर जाकर उनकी दिवंगत माताजी शुभांगीदेवी को श्रदा सुमन अर्पित करेंगे और फिर 4.40 बजे भाजपा कार्यालय पर पहुंचेंगे। दोनों बैठकें लेने के बाद वे शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय से रवाना होकर 8 बजे दिल्ली जाएंगे।