
नई दिल्ली। दिल्ली में निकाय चुनाव को टाल दिया गया है। इस मामले में राज्य चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार से पत्र मिलने के बाद दिल्ली निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान को टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मिले पत्र के बाद हमने निकाय चुनाव के ऐलान को अगले 7 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने इस पर विचार किया है और हम कानूनी राय भी लेंगे। मैं खुद इस प्रक्रिया की जांच करूंगा।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से हमारे द्वारा जांच की जानी बाकी है, हम अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव स्थगित नहीं कर रहे हैं। अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है, तो हमें स्थिति की जांच करनी होगी। इसलिए हमें इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी समय चाहिए।
क्या भाग गई भाजपा ?
इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाग गयी। एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा भाग गयी। एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएंगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।