लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले के सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही पल्लवी पटेल ने हराया है। पल्लवी अपना दल की नेता हैं और गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी की उम्म्दवार के तौर पर मौर्य को टक्कर दे रही थीं। गौरतलब है कि पल्लवी की ससुराल जबलपुर में है। उनका विवाह पंकज चंदेल के साथ हुआ है और वे उत्तर प्रदेश की प्रभावशाली नेताओं में गिनी जाती हैं।
केवल कौशांबी जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी सबसे चर्चित सीट के तौर पर सिराथू विधानसभा क्षेत्र के परिणाम पर हर किसी की निगाहे टिकी थी। जहां एक ओर इस सीट से यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में थे तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और अपना दल गठबंधन उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। चुनाव मैदान में उतरे केशव प्रसाद मौर्य और सपा की पल्लवी पटेल के बीच पेंच फंस गया था। मतगणना के अंतिम दौर में डिप्टी सीएम के बेटे और समर्थक पूरी गणना दोबारा से कराने की मांग पर अड़ गए थे। वजह थी कि पल्लवी पटेल ने उन्हें लगभग सभी राउण्ड में उन्हें पीछे किया। हैं। हालांकि प्रेक्षक ने फिर से मतगणना कराने से मना कर दिया। जिसके चलते काफी देर तक इस सीट की मतगणना रुकी रही। है। बता दें कि 31 राउंड की वोटिंग के बाद पल्लवी पटेल को 105128 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं केशव प्रसाद मौर्य को 98147 वोट मिले थे।
जनता का फैसला मंजूर: मौर्य
मतगणना के दौरान पल्लवी पटेल ने लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर बढ़त बना रखी थी। चुनावी हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जनता का हर फैसला मंजूर है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।