नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई, जहां पर दो बड़े फैसले लिए गए हैं। आपको बता दें कि पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दूसरी दफा भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
बदला जाएगा नेहरू संग्रहालय का नाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा संसदीय दल की बैठक में निर्णय किया गया है कि नेहरू संग्रहालय का नाम बदला जाएगा और यहां पर देश के सभी 14 प्रधानमंत्रियों से जुड़े दस्तावेजों को सहेजकर रखा जाएगा। आपको बता दें कि नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री मोदी अंबेडकर जयंती के दिन करेंगे।
सबको देखना चाहिए प्रधानमंत्री संग्रहालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में तीन मूर्ति भवन परिसर में बन रहे पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी सासंदों से कहा कि उनको इसे जरूर देखना चाहिए। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस संग्रहालय का उद्घाटन करने वाले हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही इसमें भाजपा के एक प्रधानमंत्री हों लेकिन देश के हर एक प्रधानमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारे तो एक ही हैं, बाकी उनके हैं.... लेकिन हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करना चाहिए। आप सभी को वहां जाना चाहिए।’’
क्या है प्रधानमंत्री संग्रहालय में?
हम आपको बता दें कि इस संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदानों का विस्तार से उल्लेख किया गया है और विभिन्न माध्यमों से उन्हें दर्शाया भी गया है। कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय अपने आप में देश का अनूठा संग्रहालय है जिसमें सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से तैयार किये गये इस संग्रहालय में लोगों को भारत के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में सारी जानकारी मिलेगी। इस संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के मुताबिक स्थान दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बन कर तैयार इस अनूठे संग्रहालय को तैयार करते समय सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों से संपर्क कर उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प जानकारियों को एकत्रित कर यहां प्रदर्शित किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बने इस संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री संग्रहालय में किसके भाषण सुन सकेंगे?
पूर्व प्रधानमंत्री संग्रहालय में लोग देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ ही अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण भी सुन सकेंगे। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने प्रसार भारती से सभी प्रधानमंत्रियों के भाषणों की रिकॉर्डिंग खरीद कर यहां उपलब्ध कराई है। अब तक के प्रधानमंत्रियों ने चाहे देश में भाषण दिया हो या विदेश में, उनके भाषणों के सभी संकलन यहां सुने जा सकेंगे। हम आपको बता दें कि इस संग्रहालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा देश के कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे गुलजार लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चरण सिंह, राजीव गांधी, वीपी सिंह, चंद्रशेखर, पीवी नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुने जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री संग्रहालय से जुड़ी कुछ और बड़ी बातें
प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री को समर्पित एक गैलरी है जिसमें उनके कार्यकाल की उपलब्धियां, उनके कार्यकाल में हुए करार, उनके विदेशी दौरे तथा उनके जीवन से जुड़ी बड़ी बातें होंगी। इस संग्रहालय के निर्माण के पीछे मोदी सरकार की मंशा यह भी थी कि आने वाली पीढ़ी अपने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को करीब से समझ सके और देश के लिए किये गये उनके योगदान को जान सके। साथ ही इसके निर्माण से राजनीतिक विषयों पर शोध करने वालों को भी काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा अब तक के प्रधानमंत्रियों के बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन उनकी यादों को सहेजने का काम नहीं किया गया था इसलिए मोदी सरकार ने इस संग्रहालय को बनाया ताकि पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन से लोग सीख ले सकें। हम आपको बता दें कि पंडित नेहरू की याद में बने नेहरू संग्रहालय में ही यह प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस संग्रहालय का निर्माण 271 करोड़ रुपए की लागत से करवाया गया है।