राजभवन नहीं शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान - Khabri Guru

Breaking

राजभवन नहीं शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान



संगरूर। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो गया है। बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब समेत पांच राज्यों में चल रही वोटों की गिनती के बीच भगवंत मान ने कहा कि वो राजभवन की जगह शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने सीएम ऑफिस में अपने पहले काम के बारे में बताते हुए कहा कि वो सबसे पहले बेरोजगारी की दिशा में काम करेंगे।

आम आदमी पार्टी के पंजाब चुनाव परिणाम 2022 में जीत के बाद, अपने घर की छत से अपना विजय भाषण देते हुए, मान ने कहा कि राज्य के किसी भी सरकारी कार्यालय में पंजाब के सीएम की तस्वीर की जगह शहीद भगत सिंह और डॉ बीआर अम्बेडकर की फोटो लगेगी। उन्होंने कहा कि वह राजभवन या किसी विशेष समारोह में शपथ लेने के पहले के चलन के बजाय वो शहीद भगत सिंह के जन्म स्थान खटकर कलां में शपथ लेंगे। 

उन्होंने कहा कि अब सरकार चंडीगढ़ दफ्तरों में बैठने की बजाय गांवों से चलाई जाएगी। यूक्रेन संकट को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए हमारे छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा मेरी सरकार पहले बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेगी। मान ने अपने विजय भाषण में कहा, श्हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को विदेश नहीं जाना पड़े... एक महीने के भीतर, आप बदलाव देखेंगे।


पेज