जबलपुर मारवाड़ी सम्मेलन की साधारण सभा की बैठक में शरद काबरा को सर्वसम्मति से जबलपुर मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया
ज्ञातव्य हो कि शरद काबरा जबलपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के अध्यक्ष, सनातन धर्म महासभा, वल्लभाचार्य सेवक मंडल, हाँस्पिस कैंसर अस्पताल माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट, सर्वधर्म समन्वयक इत्यादी अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। पूर्व में भी आप जबलपुर मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव ,उपाध्यक्ष आदि पदों पर रहते हुए आपने सफल राजस्थान उत्सव, शहर में वृक्षारोपण, नर्मदा सफ़ाई अभियान, कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम आदि अनेक सामाजिक कार्य किए हैं।
विजय भूरा एवं रामअवतार सारडा द्वारा आपके नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसे दीपक सुरजन श्याम सुंदर जेठा ,सुधीर गूगलिया एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई । संस्थापक अध्यक्ष मंगल चंद्र टाटिया, माहेश्वरी समाज ,मारवाड़ी समाज नर्सिहपीठाधीश्वर डा. स्वामी नरसिंह दास जी ,साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी माहेश्वरी प्रदेश सभाध्यक्ष मदन गोपाल जी जेठा , गिरिराज चाचा ,बाबु चंद्रमोहन मालपानी सभी संत जनों द्वारा आपके अध्यक्ष निर्वाचन पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गई है। बैठक में श्री आर जी अग्रवाल, पूनम जैन ,अशोक जोशी ,पुरुषोत्तम पोद्दार, प्रभात अग्रवाल ,शरद डागा, हेमराज अग्रवाल, रमेश चंद खंडेलवाल, पवन बागदौडिया और सुभाष अग्रवाल इत्यादि सदस्यों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही। श्री काबरा द्वारा सम्मेलन को सक्रिय करने एवं अन्य सेवा कार्य करने हेतु सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपील की है।