नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने जागरूकता आवश्यक, साकेतधाम ने दी मोटरबोट - Khabri Guru

Breaking

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने जागरूकता आवश्यक, साकेतधाम ने दी मोटरबोट


जबलपुर। साकेतधाम परिवार, जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर यह जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान साकेतधाम परिवार की तरफ से स्वामी गिरीशानंद सरस्‍वती के द्वारा मोटरबोट घाट के लिए दी गई ताकि श्रद्वालुओं को नर्मदा दर्शन में असुविधा न हो।इस दौरान स्वामी गिरीशानंद ने कहा कि ग्वारीघाट पर श्रद्धालुओं को जागरूक बनाने के लिए यहां के पुजारी, दुकानदार और नाविकों की अहम भूमिका है। पूजन सामग्री नर्मदा में छोड़ने की बजाए घाट के किनारे रखने की आदत डालनी होगी।

नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया : इस दौरान कलेक्टर इलैयाराज टी, आयुक्त आशीष वशिष्ठ, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डा. आलोक जैन की मौजूदगी में साधु-संतों ने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। स्‍वामी गिरीशानंद ने कहा कि नर्मदा का संरक्षण बेहद जरूरी है ये जीवन रेखा है। नर्मदा में प्रदूषण फैलाकर हम जीवनरेखा को कम कर रहे हैं। उन्होंने ग्वारीघाट के दुकानदारों, पंडों और नाविकों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का आव्हान किया। कहा कि पूजन के बाद श्रद्धालु नर्मदा में पूजन सामग्री और दीपदान न करें। पूजन के बाद सारी सामग्री को घाट के किनारे रख दें ताकि बाद में सफाई कर्मी पूजन सामग्री को हटा दे। नर्मदा में प्रदूषण न फैले। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड की तरफ से कपड़े के बने थैले बांटकर पालीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

डा.आलोक जैन ने कहा कि लोग घरों से सामान लेने के लिए कपड़े का थैला साथ लेकर आए। इससे पालीथिन का उपयोग कम होगा। कलेक्टर और आयुक्त ने भी इस प्रयास को सराहते हुए पालीथिन मुक्त बनाने का आव्हान किया। डा.जितेंद्र जामदार, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने भी लोगों को प्रदूषण नहीं फैलाने के लिए समझाया। पंडित सौरभ दुबे ने बताया कि साकेतधाम की ओर से अनिल गोयल ने मोटरबोट घाट के लिए दी। इस अवसर पर पंडित रोहित दुबे एवं पंडित सौरभ दुबे ने नर्मदा पूजन कराया। कार्यक्रम में साध्वी मैत्रयी दीदी, स्वामी केवलपुरी महाराज, स्वामी रामभारती, अशोक रंगा, तनुश्री सिंह, किशन मल्लाह नाविक संघ, सतीश उपाध्याय, मनीष दुबे, आदि उपस्थित रहे।

पेज