बाबरी विध्वंस के समय शिवसेना कहां थी? फडणवीस के सवाल पर बोले संजय राउत- CBI और खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट जाकर देखें - Khabri Guru

Breaking

बाबरी विध्वंस के समय शिवसेना कहां थी? फडणवीस के सवाल पर बोले संजय राउत- CBI और खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट जाकर देखें



मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि अपनी पार्टी के नेताओं से पूछें कि बाबरी के समय शिवसेना कहां थी। लाउडस्पीकर कोई मुद्दा नहीं है, देश में पीड़ितों से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "आप कब तक बाबरी पर बात करते रहेंगे। लेकिन महंगाई, बेरोजगारी और चीनी घुसपैठ से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी एक बार फिर हनुमान चालीसा और बाबरी की बात कर रहे हैं। देश की जनता के सवालों को देखिए।

संजय राउत ने कहा कि बेरोजगारी कितनी बढ़ी है? महंगाई कितनी बढ़ी है? सीमा पर चीन की घुसपैठ कैसे शुरू हुई है? संजय राउत ने फडणवीस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई कह रहा है कि जब बाबरी गिराई गई थी तब शिवसेना कहां थी? उन्हें जाकर अपनी ही पार्टी के तत्कालीन नेता सुंदर सिंह भंडारी से पूछना चाहिए कि शिवसेना कहां थी। अगर कोई यह पूछ रहा है कि बाबरी के ढाहने के समय शिवसेना कहां थी, तो उन्हें अपनी ही पार्टी के नेता सुंदर सिंह भंडारी से पूछना चाहिए। उस अवधि की सीबीआई रिपोर्ट की जांच करें। सीबीआई के जांच पेज और केंद्रीय खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट देखें। जो लोग पूछते हैं कि शिवसेना कहां है, उन्हें पता चल जाएगा कि शिवसेना कहां थी और क्या कर रही थी।

इसमें से शिवसेना कहां है? यह पूछने वाले अज्ञानी लोगों को पता चल जाएगा कि शिवसेना कहां थी। क्या इतने सालों के बाद इसको लेकर चर्चा करना सही है। विषय समाप्त हो गया है। राम मंदिर बन गया है। माहौल बदला है, सवाल बदले हैं। ऐसे में बीजेपी और उसके छिपे हुए सहयोगी असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। राज ठाकरे द्वारा दिए गए अल्टीमेटम में कुछ ही दिन बचे हैं। इस मौके पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, "यह कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं है। एक गृह विभाग है, एक मुख्यमंत्री है, लोगों द्वारा नियुक्त सरकार है। सरकार जानती है कि वह क्या करना है।

गौरतलब है कि कल मुंबई के सोमैया मैदान में 'बूस्टर डोज' रैली को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना कहती है कि बाबरी विध्वंस उन्होंने किया। लेकिन वास्तविकता ये है कि उस समय इनमें से वहां कोई नहीं था। कार्यकर्ताओं ने विवादित ढांचे को ढहाया। उन्होंने कहा, 'मैं गर्व के साथ कह रहा हूं कि, हां, मैं वहां ढांचा गिराए जाने के लिए था। कल्याण सिंह ने कहा कि राम के सेवकों पर गोली कैसे चलाएंगे? ये कार सेवक हैं। आप तो राम नाम बोलने और हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों पर केस करते हैं। आप ये स्पष्ट करिए कि राम की तरफ हो या रावण की तरफ।

पेज