चंदौली मामला: अखिलेश यादव बोले- पुलिसवालों के खिलाफ दर्ज हो 302 का मुकदमा - Khabri Guru

Breaking

चंदौली मामला: अखिलेश यादव बोले- पुलिसवालों के खिलाफ दर्ज हो 302 का मुकदमा



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में जमकर हंगामा हो रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम जिलाबदर अपराधी के घर में दबिश देने गई। उसके कुछ वक्त बाद खबर सामने आई कि कन्हैया यादव की बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों लड़कियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि छोटी बहन जख्मी बताई जा रही है।

पुलिसवालों के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा !
इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिसवालों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर ये घटना की है, पुलिस ने जाति के आधार पर ये घटना की है। वहां के इंस्पेक्टर या पुलिस के लोगों ने डराने के लिए ये किया है। अगर लड़की की जान गई है तो इन पुलिसवालों पर 302 का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए, इन्हीं की वजह से जान गई है।

एसएचओ को किया गया सस्पेंड
निशा यादव की मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा एसएचओ समेत कई पुलिसवालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम एक पैनल ने किया है। घरवालों का जो भी पक्ष था उस हिसाब से मामला दर्ज़ किया गया है। एसएचओ के ऊपर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं
चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात लिखा गया है। उन्होंने कहा कि विसरा को सुरक्षित रखा गया है, विसरा को भेजा जाएगा, जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। मीडिया में बलात्कार की बात कही जा रही थी, इस संबंध में बता दें कि कोई भी अंदरूनी अंग पर चोट नहीं आई है।

पेज