जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से माहौल ठीक नहीं है। लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। जोधपुर में ईद के मौके पर बवाल हुआ था जिसमें अब तक 121 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में कुछ तनाव देखने को मिला है। अचानक दो नकाब पहनकर आये लोगों ने खाना खा रहे दो लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान आगजनी भी हुई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।
एक अधिकारी ने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को अज्ञात नकाबपोश लोगों ने दो लोगों की पिटाई की और एक बाइक में आग लगा दी, जिसके बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात सांगानेर के कर्बला रोड इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दो लोग खाना खा रहे थे तभी अज्ञात नकाबपोशों ने उन पर हमला कर दिया और एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर अजमेर संभागीय आयुक्त ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को सुबह 4 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया।