44 हजार लेकर जा रहा था 20 किलो गेहूं पिसाने, राज खुला तो 70 लाख मिले - Khabri Guru

Breaking

44 हजार लेकर जा रहा था 20 किलो गेहूं पिसाने, राज खुला तो 70 लाख मिले



जबलपुर। पुलिस ने आज पाॅष इलाके के दो फ्लैट में दबिश देकर आईपीएल सट्टा खिलाने वालों को पकड़ा और उनके पास से करीब 70 लाख रुपये की बड़ी रकम बरामद की है। जब पुलिस नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाईट्स में पहुंची तो एक सटोरिया जेब में 44 हजार रुपए लेकर 20 किलो गेहूं पिसाने निकल रहा था। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया। उसकी घबराहट को भांपकर जब तलाशी ली गई तो दो फ्लैट में 70 लाख से ज्यादा की रकम मिली। पुलिस को नोट गिनने के लिए सटोरियों के फ्लैट में मिली  मिले कि सटोरिया के घर से जब्त नोट गिनने की मशीन की मदद लेनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि आईपीएल सट्टे से जुड़ी सूचना पर ओमती पुलिस, रक्षित निरीक्षक की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर मुस्कान हाईट्स में बी ब्लाक में छठवें मंजिल पर दबिश दी। फ्लैट नंबर 604 में रहने वाले इंद्रजीत सिंह के घर से 38 लाख रुपए मिले। इंद्रजीत का गोरखपुर में कार बाजार का व्यवसाय है। उससे पूछताछ के आधार पर एक टीम ने घाना में उसके पैतृक घर पर दबिश दी। वहां भी 9.50 लाख रुपए जब्त हुए। इंद्रजीत के मोबाइल में आईपीएल सट्टे की आईडी और लेन-देन संबंधी कई मैसेज मिले हैं। ये पूर्व में पकड़े जा चुके क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल से अलग लाइन लेकर सट्टा खिलवा रहा था।

सटोरियों के घर से जब्त लाखों की रकम मशीन से गिननी पड़ी।
बगल के फ्लैट में मिला दूसरा सटोरिया
पुलिस की ये कार्रवाई चल रही थी कि तभी बगल के फ्लैट से सटोरिया आकाश गोगा 20 किलो गेहूं लेकर निकला। पुलिस को देखकर सकपका गया। संदेह होने पर रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी ने तल्ख लहजे में सवाल करते हुए उसकी जेब की तलाशी ली, तो 44 हजार रुपए मिले। इतनी रकम लेकर 20 किलो गेहूं पिसवाने का कारण वह नहीं बता पाया। आकाश गोगा की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह अर्से से आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो 23 लाख 15 हजार रुपए और नोट गिनने की मशीन मिली। फिर इसी मशीन से दोनों फ्लैटों से जब्त रुपयों की गिनती भी हुई। आकाश गोगा के साथ उसके छोटे भाई अजीत गोगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों भाई की जयंती कॉम्प्लेक्स में मोबाइल की दुकान है।

बीती रात में जुआ में पकड़ाया
बताया गया है कि आकाश गोगिया उमरिया के बांधवगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में बीती रात जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। उमरिया पुलिस ने उसका मोबाइल, पैसे और कार जब्त कर लिए हैं। सुबह थाने से मिली जमानत के बाद घर लौटा तो यहां आईपीएल सट्टे की रकम के साथ धर लिया गया। आईपीएल सट्टे में रकम बरामद करने की यह एक सप्ताह में तीसरी कार्रवाई है और आज जब्त किए गए 70 लाख रुपये सबसे बड़ी रकम है। इसके पहले पुलिस सतीश सनपाल के आफिस से 21.55 लाख रुपए, दिलीप खत्री के पिता मुरली खत्री व भाईयों के कब्जे से 30.44 लाख रुपए जब्त कर चुकी है।

पेज