माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पूर्व में धार्मिक स्थलों में चोरी करने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनसे पूछताछ की गई थी। इस प्रक्रिया में संदेह के आधार पर 18 वर्षीय संतोष केवट को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में माना कि उसने अपने साथी मोहम्मद अकील, अजय गौड़ ठाकुर, और कल्लू के साथ मिलकर चोरी की थी। उन्होंने दो अष्टधातु की मूर्तियां और तीन नग दान पेटियों को अपने घर के पीछे नाले में छुपा दिया था।
पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर मंदिर से चोरी किए गए कुछ सामान को बरामद कर लिया है। इस मामले में सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात की तस्वीरें मिली हैं। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष विजय मोदी ने माढ़ोताल थाने में शिकायत कर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से भगवान शांतिनाथ और आदिनाथ की मूर्तियां, सिंहासन, हार, छह छत्र, एक यंत्र, और दान पेटियां चोरी हो गई थीं। अब पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश जारी है।