ऊपर दिए गए यूट्यूब वीडियो में इस समाचार के सम्पूर्ण विवरण को प्राप्त करें।
13 फरवरी को दिल्ली चलो कूच के बीच भारतीय किसान यूनियन उगराहां गुट ने 16 फरवरी को भारत बंद का एलान किया है। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई है। सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तारों के अलावा कंक्रीट के ब्लॉक, बैरिकेड्स, सड़क पर कीलें और दूसरे अवरोधक लगाए गए हैं। हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उधर, आंदोलन खत्म करने के लिए सोमवार को किसान नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों की चंडीगढ़ में दूसरे दौर की बैठक भी होगी।
जबलपुर से 8 किसान नेता गिरफ्तार:
किसानों की ओर से 2020 जैसा आंदोलन खड़ा करने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है।
वहीं जबलपुर पुलिस को सुचना मिली के जबलपुर से कुछ किसान नेता अपने समर्थकों के साथ दिल्ली चलो कूच में सम्लित होने जा रहे हैं।
पुलिस के द्वारा 8 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर उनपर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई हैं।
पुलिस के द्वारा 8 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर उनपर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई हैं।