कांग्रेस ने रखी महापौर "अन्नू " की श्रद्धांजलि सभा! कांग्रेस का आंदोलन तेज - Khabri Guru

Breaking

कांग्रेस ने रखी महापौर "अन्नू " की श्रद्धांजलि सभा! कांग्रेस का आंदोलन तेज




जबलपुर के गुलौआ चौक में कांग्रेस ने रखी महापौर "अन्नू " की श्रद्धांजलि सभा। 

आज १० फ़रवरी को गुलौआ चौक में भारतीय युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" की श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

आपको बता दें के 7 फ़रवरी को महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

उनके पार्टी बदलते ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

शहर में जगह-जगह महापौर का विरोध कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

ऐसा देखा जा रहा है के जबलपुर कांग्रेस कुछ नेता और कार्यकर्ता खुलकर इस बात का विरोध कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ कांग्रेस नेता अपने आप को इस विवाद से दूर रखकर अपने व्यक्तिगत सम्बन्ध निभा रहे हैं।

पेज