Jabalpur Crime News:विगत 9 फ़रवरी की रात लगभग 8 बजे ग्राम तिगरा थाना खमरिया ,जबलपुर में दुर्गा पंडाल में बैठे दिलीप दाहिया को कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू और बका मारकर उसकी हत्या कर दी थीं ।
क्राइम ब्राँच एवं थाना खमरिया का बल लगातार इसको सुलझाने में लगा रहा और आज इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
हत्या की वजह: ऐसा बताया गया है की, जो मृतक और मुख्य आरोपी करण के पिता का पुराना विवाद था, जिसको लेके आये दिन इन लोगो में विवाद होता रहता था।
इसी पुरानी रंजिश के चलते, आरोपी करण ने अपने 4 साथियों के साथ योजना बना कर इस घटना को अंजाम दे दिया।