म.प्र नगर निगम संघ के संरक्षक पंडित राम दुबे के साथ अभद्रता - Khabri Guru

Breaking

म.प्र नगर निगम संघ के संरक्षक पंडित राम दुबे के साथ अभद्रता







Jabalpur News: उपयंत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर मप्र नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा आज महापौर, निगमायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया ।

आपको बता दें , कर्मचारी संघ ने कहा की इसके बाद अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।

मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघ के संरक्षक पंडित राम दुबे के साथ अभद्रता करते हुए नक्शा विभाग के 1 उपयंत्री द्वारा नगर निगम परिसर के अंदर ही काम न किया जाना और काम करने से मना करना जैसे वातावरण को निर्मित किया गया, जब संगठन के संरक्षक पंडित राम दुबे ने उसे समझाने की कोशिश की तो उन्हें अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद कर्मचारी संगठन उग्र हो गया और सब इंजीनियर को हिदायत देने पहुंचे तो सब इंजीनियर श्री सोनी ने समस्त पदाधिकारी के ऊपर अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई की धमकी देते हुए अभद्रता की। संगठन के संरक्षक क पंडित योगेंद्र दुबे, कपिल दुबे, प्रांतीय संगठन सचिव मुकेश रजक, जिला सचिव पंडित अनिल तिवारी, जिला अध्यक्ष ईकाई अध्यक्ष हर नारायण पटेल, अध्यक्ष रमेश ईकाई सचिव ने इस पर चेतावनी के दी है कि यदि उपयंत्री के ऊपर अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो संगठनों उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा और उसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की स्वयं की होगी। आज दोपहर 2 बजे संगठन द्वारा महापौर निगमायुक्त एवं पुलिस अ अधीक्षक को ग्यापन सौपा गया ।

पेज