Jabalpur News: अधारताल में लूटने से बाल-बाल बचें एक बुजर्ग डॉक्टर दंपति - Khabri Guru

Breaking

Jabalpur News: अधारताल में लूटने से बाल-बाल बचें एक बुजर्ग डॉक्टर दंपति

 



Jabalpur News: पुलिस के अनुसार, अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर में एक डॉक्टर दंपति डॉ रेनू निगम एवं उनके पति डॉ जी.एम निगम सुबह 9 बजे अपने क्लिनिक जाने के लिए तैयार हुए तभी अचानक घर में 4 लोग (एक महिला सहित 3 युवक) घुस आए।

लुटेरों में से महिला ने, डॉ रेनू निगम का गाला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश करने लगी साथ ही अन्य लूटेरे घर में रखे सामान लूटने में लग गए।
आपको बता दें ,पड़ोसियों की सजगता ने बचाई इस बुजर्ग डॉक्टर दंपति की जान।

पड़ोसियों ने बताया के, सुबह 9 बजे से डॉक्टर निगम के घर से चीखने चिल्लाने की आवाज़ आ रही थीं ।
इस शोर को सुनकर पड़ोसियों ने जाकर देखा तो 3 युवक और एक महिला इस लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
पड़ोसियों की भीण देख लूटेरे भागने की कोशिश करने लगे तभी सभी पड़ोसियों ने मिलकर उन्हें धर दबोचा।
 







पेज