जबलपुर रसल चौक गोलीकांड का आरोपी संदीप सोनी गिरफ्तार - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर रसल चौक गोलीकांड का आरोपी संदीप सोनी गिरफ्तार


 लिंक पे क्लिक करके इस खबर का पूरा वीडियो अवश्य देखें

Jabalpur News: रसल चौक गोलीकांड के आरोपी संदीप सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
आरोपी संदीप सोनी ने बुधवार को रसल चौक में निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स माधवी चौधरी को गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गई थी|

वारदात को अंजाम देकर आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया
बताया जाता है कि आरोपी संदीप सोनी माधवी चौधरी को पिछले 1 साल से जानता था और उनके बीच प्रेम प्रसंग था आरोपी संदीप सोनी को शक था की माधवी फोन पर किसी और से बात करती है जिस पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया |

आरोपी संदीप सोनी कटनी निवासी है और वहीं से उसने अवैध पिस्तौल हासिल की थी पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है|

 

पेज