Jabalpur News: मंगन सिद्दीक़ी,मण्डल अध्यक्ष (शहीद अब्दुल हमीद मण्डल) ने आवेदन द्वारा बताया के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर नशीले इंजेक्शन का कारोबार और जुआ सट्टा बड़े पैमाने में संचालित हो रहा है, गली गली में इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। नौजवान पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है जिससे परिवार बरबादी की कगार पर पहुंच रहे हैं। नशे के आदि नौजवानों द्वारा गंभीर घटनायें की जा रही हैं और साथ ही जुआ फड़ सट्टा भी बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी का माहौल निर्मित है, सभी अवैध कारोबार करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सीना तानकर चिल्लाते हैं, हमारा कुछ नही होगा, हमारी तरफ से ऊपर तक हिस्सा पहुंचाया जाता है।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा के नशे के इंजेक्शन वाले ड्रग डीलर इस समय होलसेलर होकर काम कर रहे हैं। गोहलपुर संभाग के अंतर्गत बड़े ड्रग डीलर कंजा उर्फ शहजाद, तौहीद, तौसीफ इनकी पूरी गैंग पूरे शहर में नशे के इंजेक्शन की सप्लाई भारी मात्रा में कर रही है। इनको आपके विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी सपोर्ट करते हैं।
मण्डल अध्यक्ष का आवेदन में कहना है के उनके द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय तीन आवेदन दिनांक 18/12/2023 09/01/2024 06/02/ 2024 को भी दिया गया था पर आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नही की गई। ड्रग डीलरों द्वारा लागातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि यदि शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा
मण्डल अध्यक्ष का आवेदन में कहना है के उनके द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय तीन आवेदन दिनांक 18/12/2023 09/01/2024 06/02/ 2024 को भी दिया गया था पर आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नही की गई। ड्रग डीलरों द्वारा लागातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि यदि शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा
उसी कड़ी में दिनांक 24/02/ 2024 को ड्रग कारोबारी तौहीद अंसारी द्वारा मुझे फोन करके जान से कारने की धमकी दी गई और तौहीद ने बोला कि यदि हमारे नशे के इंजेक्शन के कारोबार के बीच में रूकावट करोगे तो हत्या करा देंगे, जिसकी शिकायत थाना हनुमानताल जिला जबलपुर में दिनांक 24/02/2024 को रात्रि 11 बजे मण्डल अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई।