Jabalpur News: विजयनगर एसबीआई चौक से अहिंसा चौक तक यातायात पुलिस ने बनाया एक और नया हेलमेट जॉन - Khabri Guru

Breaking

Jabalpur News: विजयनगर एसबीआई चौक से अहिंसा चौक तक यातायात पुलिस ने बनाया एक और नया हेलमेट जॉन

विजयनगर एसबीआई चौक से अहिंसा चौक तक यातायात पुलिस ने बनाया एक और नया हेलमेट जॉन

यातायात पुलिस ने हेलमेट जॉन को शुरू करके सड़क सुरक्षा में सुधार करने का सकारात्मक कदम उठाया है।
इस पहल के माध्यम से हेलमेट जॉन का आयोजन करके, यात्रीगण को हेलमेट धारण करने के लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर शहर में कई स्थानों की रोड खुदी पड़ी है और यातायात विवस्था ठप है, लेकिन प्रशासन का उस तरफ कोई भी ध्यान नहीं हैं।

आपको बता दे यह हेलमेट जोन बनने के बाद दीनदयाल चौक से दमोहनाका चौक की यातायात विवस्था ठप हो गई है और ट्रैफिक जाम की स्थिति हमेशा बानी रहती है।

पूरी खबर से अपडेट रहने के लिए कृपया नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

 


 

पेज