इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।
Jabalpur News: वन परिक्षेत्र कुंडम के ग्राम बिछुआ में आज सुबह एक तेंदुए को कटीले तारों में फंसा हुआ पाया गया। तेंदुए के फंसने की खबर के साथ ही, पूरे वन विभाग में हडकंप मच गया और वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) ऋषि मिश्रा ने खुद मौके पर पहुंचकर इस मामले की निगरानी की।
उनके आदेश के बाद, रेस्क्यू टीम को तत्परता से बुलाया गया।
तेंदुए को फंदे से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू विशेषज्ञों के साथ ही, वेटरनरी चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
चिकित्सक बोले: तेंदुए के शरीर में नहीं दिखा कोई घाव
सहायक प्राध्यापक, जबलपुर वेटरनरी कॉलेज (डॉ सोमेश सिंह) ने बताया की, रेस्क्यू के दौरान कोई घाव नहीं दिखा और तेंदुए को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर रिलीज़ कर दिया गया हैं।
पहली प्राथमिकता रेस्क्यू -
वन विभाग मंडल अधिकारी ने यह बताया कि हमारी प्राथमिकता है तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करना। इसके बाद, जाँच होगी कि तेंदुआ शिकारी के फंदे में फंसा था या फिर फेंसिंग के तारों में।
क्षेत्रीय लोग की भीड़ के कारण हुई काफी परेशानी-
तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान कई क्षेत्रीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे, इसके परिणामस्वरूप पुलिस बल को भीड़ को काबू करने के लिए तैनात करना पड़ा। इस भीड़ के कारण, रेस्क्यू टीम को ऑपरेशन को संज्ञान में रखने और अंजाम देने में काफी मुश्किलें उत्पन्न हो रही हैं।
इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।