जबलपुर। सिविक सेंटर स्थित श्री बगलामुखी शक्तिपीठ का पाटोत्सव रविवार को विधि विधान से मनाया गया। पूजन विधि ब्रह्मचारी चैतन्यानन्द ने सम्पन्न कराई। प्रातःकाल पूजन अर्चन के उपरांत दोपहर में मां बगलामुखी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के उपरांत समाप्त हुई। इस अवसर पर ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य द्वय के निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी का सानिध्य रहा।
इस मौके पर जानकारी देते हुए ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी ने बताया कि मां बगलामुखी सिद्ध पीठ की स्थापना उनके गुरुजी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा की गई थी। इस स्थापना के पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वर्ष 1997 में आए विनाशकारी भूकंप से इस शहर संस्कारधानी में काफी जान माल की हानि हुई थी। भविष्य में किसी संकट की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये शंकराचार्य जी ने मां बगलामुखी का आह्वान करते हुए पीठ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना निश्चित तौर पर पूर्ण होती है। शहर के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र यह बना हुआ है।
इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी, विधायक डॉ.अभिलाष पांडेय, पं.प्रकाश द्विवेदी चाचा, पं.कमलेश शास्त्री, मनोज सेन सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।