कल होगी चुनावी तारीख की घोषणा, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस - Khabri Guru

Breaking

कल होगी चुनावी तारीख की घोषणा, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस


भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा एवं कुछ विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार को दोपहर बाद किया जाएगा। इसके लिए 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। 

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) कल दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। ईसीआई ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा। 

आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला करेगा। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में विलंब को लेकर हो रही आलोचना को भी खारिज किया और कहा कि परिसीमन व आवश्यक विधायी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 तक ही पूरी हुई हैं। आगामी संसदीय चुनावों की तैयारियों का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे की समाप्ति से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जरूरी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 में पूरी हुईं और अभी मार्च का महीना है।



पेज