मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने की 2 घण्टे की हड़ताल, नारेबाजी भी हुई - Khabri Guru

Breaking

मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने की 2 घण्टे की हड़ताल, नारेबाजी भी हुई

Jabalpur News: पांच सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में शुक्रवार को 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल करते हुए काम बंद कर दिया। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कॉलेज डीन कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि हड़ताल के दौरान मेडिकल कॉलेज डीन को पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन में 5 मांग की गई हैं। जिसके अनुसार स्वशासी कर्मचारियो एवं अधिकारियो की सर्विस बुक का संधारण आज दिनॉक तक नही हुआ है, जिसे ज्वाईट डायरेक्टर जिला कोषालय जबलपुर के माध्यम से अविलम्ब कराया जावे।

कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मे पदस्थ हुए, लैब टेक्नीशियन, लैब अस्सिटेंट एवं लैब अटेंडेट को पूरे मेडिकल कॉलेज की नवनियुक्त HACL सेन्ट्रल लैब में पदस्थ किया जाए। 

मेडिकल कॉलेज में जिस प्रकार आयुष्मान सुपरवाईजर का मानदेय अविलंब भुगतान किया गया उसी प्रकार अन्य संवर्ग के कर्मचारियो का भी आयुष्मान योजन की प्रोत्साहन राशि का भुगतान 1 सप्ताह के अंदर कराया जावे।

आयुष्मान सुपर वाईजर की राशि का भुगतान तो किया गया किन्तु कुछ फार्मास्सिट को छोड़ दिया गया है। जिन्हे भी सम्मिलित कर आयुष्मान प्रोत्साहन राशि दी जावे ।

आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए टेक्नीशियन संवर्ग, फॉर्मास्टि संवर्ग, नर्सिग संवर्ग, रेडियो ग्राफर संवर्ग से 1-1 सुपरवाईजर बनाया जाए। 

मांगों का निराकरण न होने तक आंदोलन जारी रहने की चेतावनी दी गई है। 

पेज