भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने आम चुनाव अर्थात लोकसभा 18 वी चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से की गई ब्रीफिंग में बताया गया कि इस बार के चुनाव सात चरण में होंगे। जबकि 4 जून को पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।
किस चरण में कितनी सीट पर मतदान
पहला चरण- 20 मार्च को नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग- 102 सीट
दूसरा चरण- 28 मार्च को नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग- 89 सीट
तीसरा चरण- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 7 मई को वोटिंग- 94 सीट
चौथा चरण- 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 13 मई को वोटिंग- 96 सीट
पांच चरण- 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 20 मई को वोटिंग- 49 सीट
छठा चरण- 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 25 मई को वोटिंग- 57 सीट
सातवां चरण- 7 मई को नोटिफिकेशन, 1 जून को वोटिंग- 57 सीट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम तीन चरणों में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सबसे पहले उपचुनाव के लिए। 26 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न संचार माध्ययम से जुड़े मतादाओं का स्वागत है। सभी तीन साथ हैं और आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। जहां चुनाव एक त्यौहार हैं जिसमें लोकतंत्र के रंग उभरते हैं। देश के सभी हिस्से उसमें समावेश होते हैं। चुनाव का पर्व देश का गर्व। हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव एक पर्व की तरह सब की भागीदारी के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे। राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृत रूप से इतने विविध देश में चुनाव कराने के लिए हमने आपको पिछले दो सालों में तैयार किया है।