इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यसभा सदस्य सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने बताया कि काफी लंबे समय से शहर एवं उप नगरीय क्षेत्र गढ़ा को आपस में जोड़ने के लिए विजयनगर क्षेत्र से एक रेलवे ब्रिज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय के साथ प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले दिनों रेल मंत्री से चर्चा कर उन्हें आवश्यकता से अवगत कराते हुए एक पत्र भी सौंपा था। जिसके फलस्वरुप आज उनके द्वारा डॉक्टर अभिलाष पांडेय के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके का मुआयना करते हुए रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बताया गया है कि विजय नगर और संजीवनी नगर के आगे के हिस्से में रेल लाइन पर एक ओवरब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है। जो शहर को सीधे तौर पर धन्वन्तरि नगर को जोड़ेगा। जिसका निर्माण हो जाने के बाद उत्तरी शहर धन्वंतरि नगर सीधे जुड़ जायेगा और इनके बींच कि दूरी भी काफी कम हो जाएगी।
बताया गया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।