प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के चलते सोमवार को मतदान किया गया जिसमें 2500 से ज्यादा अधिवक्ताओं ने मतदान करते हुए अपनी पसंद के अनुसार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लिख दिया था। सोमवार कि रात से मतगणना का क्रम शुरु हो गया था। लगातार चली मतगणना के साथ पहले परिणाम कि घोषणा मंगलवार कि शाम करीब 7 बजे हो सकी। जिसमें अध्यक्ष पद की कश्मकश लड़ाई में युवा अधिवक्ता मनीष मिश्रा ने बाजी मार ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं जिला अधिवक्ता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष आरके सिंह सैनी को 223 मतों से पराजित कर दिया। कुल 25 राउंड कि मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के उमीदवार मनीष मिश्रा को 955, आरके सिंह सैनी को 732, नरेन्द्र जैन को 606, राजेश उपाध्याय को 163 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे एडवोकेट सम्पूर्ण तिवारी ने बताया कि अन्य पदों के लिए मतगणना का क्रम जारी रहेगा। सभी पदों के परिणाम बुधवार तक घोषित होने कि संभावना बताई गई है।