नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को फटका लग गया है। उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा के नाम की लग्जरी कार अज्ञात चोर दिल्ली में ले उड़ा। हिमाचल में रजिस्टर्ड कार उस वक्त चोरी हुई जब ड्राइवर उसे सड़क किनारे खड़ी करके खाना खाने घर गया था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए। बताया जा रहा है कि इस कार का उपयोग उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा करती थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुई कार जेपी नड्डा की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि 19 मार्च को ड्राइवर गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। शिकायत के अनुसार, गाड़ी हिमाचल नंबर की है और जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाई प्रोफाइल शख्स से जुड़ा मामला होने से दिल्ली पुलिस के हांथ पांव फूले।