आईजी ने किया माढ़ोताल का नया भवन लोकार्पित - Khabri Guru

Breaking

आईजी ने किया माढ़ोताल का नया भवन लोकार्पित



ऊपर दिए गए यूट्यूब वीडियो में इस समाचार के सम्पूर्ण विवरण को प्राप्त करें।


जबलपुर के नवनिर्मित माढ़ोताल थाना भवन का लोकार्पण सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह खास तौर पर उपस्थित रहे।


बताया गया है कि नए थाना भवन का निर्माण कार्य 12 हजार वर्गफुट में किया गया है। जिसमें भूतल 6500 वर्गफुट में तथा प्रथम तल 5500 वर्गफुट शामिल है। जिसकी निर्माण लागत लगभग 1.60 करोड रूपये है।


इस थाना माढ़ोताल के नवनिर्मित थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, एच.सी.एम. कक्ष, हवालात, मालखाना, चाईल्ड हैल्प लाईन कक्ष, महिला हैल्प डेस्क, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष के लिये अलग-अलग बैरिक एवं प्रसाधन, कॉन्फ्रेंस हाल, जिम, कैफेटेरिया तथा दिव्यांग जनों के लिये रैम्प, बनाये गये हैं। साथ ही पार्किंग की विशेष सुविधा भी रखी गयी है।

थाना माढ़ोताल के नये भवन के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, हाउसिंग बोर्ड परियोजना यंत्री डी.के. बर्मन, सहायक यंत्री मजहर आलम खान, उपयंत्री सुश्री रश्मि वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डे, रक्षित निरीक्षक जे.पी.आर्य, थाना प्रभारी माढ़ोताल विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी कोतवाली राजेश कुमार बंजारा, थाना प्रभारी गोरखपुर एम.डी. नागोतिया, थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुम्हरे, थाना प्रभारी मदनमहल प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज राज, थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति प्रतिक्षा मार्को, थाना प्रभारी गोहलपुर राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सहित थाना माढोताल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे

पेज