जबलपुरः शहर में इन दिनों अवैध शराब की तस्करी का कार्य लगातार बढता ही जा रहा है। पुलिस शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने का दावा लगातार करती रहती है। लेकिन स्मगलिंग में लिप्त आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई का कोई भी डर नजर नहीं आ रहा है। शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूंल झोंक कर रोज किसी न किसी तरह से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं।
दरअसल, जबलपुर की विजय नगर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि इलाके में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने इस सूचना पर एक्शन लेते हुए विजयनगर स्तिथ आदिप्लाजा के पास से एक ह्युंडई - i 10 Grand कार को पकड़ा जिसमे लगभग 100 पाव देसी शराब एवं 71 बॉटल विदेशी अवैध शराब की तस्करी की जा रही थीं।
तस्कर हुए मौके से फ़रार
ताज्जुब की बात यह है की मुखबिर की इतनी सटीक सूचना के बाद भी आरोपी तस्कर वहाँ से भागने में कामयाब हो गए और अब जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं।