Jabalpur News: देर रात पड़ोसियों के बीच विवाद, CCTV में कैद हुआ झगड़ा - Khabri Guru

Breaking

Jabalpur News: देर रात पड़ोसियों के बीच विवाद, CCTV में कैद हुआ झगड़ा


   
 

Jabalpur News: शंकरशाह नगर रामपुर में दो पड़ोसियों के विवाद का मामला पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विवाद का CCTV फुटेज सामने आते ही वायरल हो गया है। 
दरअसल, रामपुर शंकरशाह नगर में श्रीमती वायलेट एन्थोनी और सतीश दास का किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आरहा था उसी विवाद के चलते दिनांक 13 मार्च को करीबन रात 10 बजे सतीश दास, पत्नी संगीता दास एवं पुत्र क्षितिज दास अपने दोस्तों के साथ मिलकर श्रीमती वायलेट एन्थोनी से गाली गलौच करने लगे। 

श्रीमती वायलेट एन्थोनी ने मिडिया को बताते हुये कहा के जब वह किसी कार्यक्रम से वापस घर लौटे तब से ही उनके पडोसी सतीश दास और उनकी पत्नी संगीता दास उनके साथ गाली गलौच करने लगे। 

जब वह उन्हें नज़रंदाज़ कर अपने घर गई तब सतीश दास उनके मेन गेट को आकर लट्ठ एवं अपने लात से तोड़ने का प्रयास करने लगा, इसी बीच सतीश दास का पुत्र क्षितिज दास अपने दोस्त के साथ आकर श्रीमती वायलेट एन्थोनी की घर के सामने रखी कार का शीशा पत्थर से तोड़ने लगा। साथ ही पीड़िता के घर का गेट अपनी लात से तोड़ने का प्रयास करने लगा। 

पीड़िता ने लगाई गोरखपुर पुलिस से जान बचने की गुहार
श्रीमती वायलेट एन्थोनी ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए काहा की सतीश दास और उनके परिवार द्वारा आये दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती हैं। 

CCTV में कैद हुआ इस विवाद का फुटेज
आपको बता दें, इस पुरे विवाद का फुटेज घर में लगे CCTV में कैद हो गया और इसी फुटेज के आधार पर गोरखपुर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

स्पष्ट नहीं है विवाद की मुख्य वजह
हालाँकि दुसरे पक्ष का बयान अभी सामने नहीं आया है और विवाद की मुख्य वजह भी स्पष्ट नहीं है

इस खबर का फुल विडियो नीचे YouTube लिंक द्वारा आप देख सकते हैं







पेज