जबलपुर से जुड़ेंगे प्रदेश के कई शहर, पीएम श्री वायु सेवा और हेली सेवा का शुभारंभ - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर से जुड़ेंगे प्रदेश के कई शहर, पीएम श्री वायु सेवा और हेली सेवा का शुभारंभ



Jabalpur News: अब जबलपुर से प्रदेश की सभी प्रमुख धार्मिक नगरी वायु सेवा के माध्यम से जुड़ जाएंगे इतना ही नहीं प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी जबलपुर से सीधी हवाई सेवाएं जल्दी शुरू हो जाएंगी। यह सब कुछ संभव हो पा रहा है पीएम श्री वायु सेवा एवं हेली सेवा की शुरुआत के साथ। इन सेवाओं की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरूवार को स्टेट हैंगर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। 


वहीं जबलपुर के डुमना विमानतल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश में प्रारंभ हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को प्रदेश के नागरिकों को देश की संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ने का अनूठा प्रयास बताया है। श्री सिंह ने कहा कि ये दोनों सेवायें जहां प्रदेश के पर्यटन के प्रमुख केन्द्रों एवं धार्मिक स्थलों के लिए बेहतर कनेक्टीविटी प्रदाय करेगी, वहीं लोगों को संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर भी उपलब्ध करायेगी। 


लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के एयरक्राफ्ट से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के साथ डुमना विमानतल पहुंचे थे। पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरूआत पर डुमना विमानतल पर आयोजित स्वागत के इस कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदू, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मंचासीन थे। 

 श्री सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन सेवाओं के माध्यम से जबलपुर, रीवा, सतना, चित्रकूट, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और भोपाल और दतिया जैसे शहर एक दूसरे से वायुसेवा से जुड़ जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शहरों के अलावा कई और ऐसे शहरों का चयन किया जा रहा है जहां हेली सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि आज इन सेवाओं की विधिवत शुरूआत हुई है, अगले कुछ दिनों में पूरी तैयारियों के साथ यह नियमित वायु सेवा के रूप में प्रारंभ होगी और जो पर्यटन के साथ-साथ लोगों के आवागमन की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी।  


इसके पहले पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा के विमान से डुमना विमानतल पहुंचने पर मंत्रीगणों का परंपरागत आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अभय सिंह ठाकुर, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, रत्नेश सोनकर सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।  

इस खबर का फुल विडियो नीचे YouTube लिंक द्वारा आप देख सकते हैं





पेज