इस मामले में युवती ने अपनी शिकायत में बताया के, करीबन 4 वर्ष पूर्व अंकित टेकाम नाम के लड़के से उसकी मुलाकात एक शादी में हुई थी और इस मुलाकात के पश्चात्, उनके बीच में गहरा दोस्ताना बढ़ा और वे एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे।
पीड़िता ने बताते हुए कहा की, दिनांक 10 अप्रैल 2023 को आरोपी अंकित के घर पर कोई भी मौजूद नहीं था तब उसने युवती को सांईधाम कॉलोनी स्थित अपने घर बुलाया था।
आरोपी ने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर यह सिलसिला लगातार चलता रहा।
आपको बता दें, आरोपी अंकित के पिता जिला पंचायत में डिप्टी सीईओ के पद से रिटायर हो चुके हैं।
पीड़िता ने बताते हुये कहा की, 4 मार्च को उसे जानकारी लगी की अंकित ने किसी और लड़की से सगाई कर ली है और वह इस मामले की पुष्टि करने अंकित के घर गई तब उसे वह अपनी कार में बिठाकर बहस करने लगा और चलती गाड़ी में बहस के दौरान उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
इस मामले में अति. पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना ने बताया के पुलिस ने आरोपी को धारा 376 के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।