ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर रील बनाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर - Khabri Guru

Breaking

ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर रील बनाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर



ऊपर दिए गए यूट्यूब वीडियो में इस समाचार के सम्पूर्ण विवरण को प्राप्त करें।


सोशल मीडिया पर अपलोड करने की नीयत से ट्रेन एवं रेलवे प्लेटफार्म पर रेल बनाने वालों को अब आरपीएफ एवं जीआरपी बख्शेगी नहीं। इसके अलावा ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर भी तत्काल कार्रवाई होगी। इस सम्बंध में जीआरपी और आरपीएफ को निर्देश जारी किए गए हैं। 

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि इन दिनों चलती ट्रेन एवं रेलवे प्लेटफार्म पर युवाओं सहित अन्य लोगों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से रील बनाई जा रही है, जिसकी वजह से प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों को काफी परेशानियां होती हैं। बार-बार समझाईश के बाद भी इस तरह की रील बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 

इस संबंध में उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के अनुसार अब प्लेटफॉर्म या रेल परिसर में कहीं पर भी रील बनाते पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां निर्धारित दंड की प्रक्रिया से ऐसे लोगों को गुजरना होगा। 

श्री यादव ने बताया कि इन दिनों ट्रेन से गिरकर दुर्घटना के शिकार होने वाली यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के पीछे ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करने की प्रवृत्ति भी एक बड़ा कारण माना जा रही है। रेल पुलिस एवं आरपीएफ द्वारा समय-समय पर ऐसे यात्रियों को समझाइश देकर छोड़ दिया जाता है। इसके बावजूद प्रतिदिन ऐसे दृश्य देखने मिल जाते हैं, जब ट्रेन के गेट पर खड़े होकर लापरवाही के साथ यात्री मोबाइल पर बात करते रहते हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा रेल पुलिस एवं आरपीएफ को निर्देश देते हुए कहा गया है कि गेट पर बात करने वाले यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री यादव ने बताया कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट की समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से पुनः आग्रह किया है कि चलती ट्रेन में मोबाइल का गेट पर खड़े होकर उपयोग न करें। साथ ही रेलवे परिसर एवं प्लेटफार्म पर रील बनाकर अन्य यात्रियों की सुविधाओं में बाधा ना डालें। अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा

पेज