Jabalpur News: विगत 18 मार्च को कुण्डम थानातंर्गत कल्याणपुर गांव में धारदार हथियार से युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धरदबोचा।
दरअसल 18 मार्च को कुण्डम थाने में कल्याणपुर के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी के गाँव के एक युवक आशीष पटेल का शव पंचायत भवन के बाजू में बरगद के पेड के नीचे पड़ा हुआ है।
मौके पर पुहंची पुलिस को मृतक के चचेरे भाई संतोष पटैल ने बताया कि वारदात से एक दिन पूर्व, रात के समय उसने आशीष पटैल को उनकी किराना दुकान में देखा था।
जब दूसरे दिन सुबह आशीष पटैल के पिता ज्ञानचंद पटेल ने कल्याणपुर पंचायत भवन के बाजू में आशीष को बरगद के पेड के नीचे मृत अवस्था मे पड़ा देखा तो पुरे गाँव में कोहराम मच गया।
वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई । इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की गॉव के ही एक युवक विकास पटेल की बहन और मृतक के बीच प्रेम सम्बंध थे ।
इस प्रेम सम्बंध से विकास पटेल एवं उसके परिवार वालों को अप्पति थी और इसी संदेह के आधार पर जब पुलिस ने 19 वर्षीय विकास पटेल निवासी कल्याणपुर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो विकास पटेल ने अपने पिता देवलाल के साथ मिलकर आशीष पटेल की हत्या करना स्वीकार किया ।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 18 मार्च की रात करीबन 12.30 बजे, उसकी बहन पंचायत भवन के पास बरगद के पेड के नीचे आशीष पटेल से मिलने के लिये गई थी।
उसका पीछा करते हुए विकास अपने पिता देवलाल के साथ बरगद के पेड़ के पास जा पहुंचा । तभी दोनों ने मिलकर आशीष के सिर में फरसा एवं डण्डे से हमला कर चोट पहुंचा दी । हमले के बाद आशीष पटेल वहीं पर गिर पड़ा ।
वहीं इस वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी अपने घर वापस आ गए ।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में इस्तमाल किया गया हथियार बरामद करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया । जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।