ख़बरी गुरु संवाददाता, जबलपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक पार्टी चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत से जुट गए हैं।
इस प्रचार की रेस में जबलपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव एक अनोखे तरीके से प्रचार करते नज़र आ रहे है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव प्रचार-प्रसार के दौरान जनता से दस रुपए का नोट मांगते नज़र आ रहे है।
इस पर दिनेश यादव का कहना है की केंद्रय की मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते सीज कर दिए है और कांग्रेस पार्टी पर 1700 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है,अब पार्टी के पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है।
यादव जी का कहना है , पुरे देश में चुनाव चल रहे है और भाजपा के खाते में 7000 करोड़ रुपए है और वहीँ कांग्रेस के खाते में 1000 करोड़ रुपये थे वो भी सरकार द्वारा सीज कर दिए गए।
कांग्रेस के दिनेश यादव एक माध्यम परिवार से आते है और जब उन्होंने यह बात प्रचार के दौरान मतदाताओं को बताई तो सभी मतदाताओं ने दस-दस रुपए देकर उनको जीत के लिए आशीर्दीवाद दिया ।
भाजपा ने बोला, ये है सिर्फ चुनावी स्टंट
जनता के बीच कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनसे 10 रुपए मांगने को लेकर भाजपा इसे चुनावी स्टंट बता रही है । भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे का कहना है कि उन्हें पता है कि कांग्रेस वो चुनाव हार रहे है । इसी वजह से वह अपना और पार्टी का पैसा खर्च नहीं करना चाहते है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के इस स्टंट से यह समझ में आ रहा है कि उन्होंने पहले से ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।