Jabalpur News: जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों पर आरोपियों ने चाकू से किया हमला।
लार्डगंज थाना अंतर्गत गढ़ाफाटक, रविनगर निवासी केशरी अहिरवार ने मिडिया को बताते हुए कहा की उनके पड़ोस में ही रहने वाले जाटव परिवार से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी विवाद के चलते, आज दिनांक 15 मार्च, शुक्रवार को मुन्ना जाटव और रवि जाटव उनके घर में टूटी हुई दिवार के माध्यम से घुसकर गाली-गलोच करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे।
अपने पिता पर हमला होता देख उनके दोनों पुत्र विनायक अहिरवार और युवराज अहिरवार बीच बचाओ के लिए सामने आये, इस बीच बचाओ के चलते दोनों आरोपियों ने उनपर चाकू से ताबडतोड हमला कर दिया।
बताया जा रहा है की, इस हमले में एक पुत्र को गर्दन में चाकू लगा है जबकि दूसरे की पसलियों में गहरी चोटें आई हैं।
विक्टोरिया से मेडिकल हॉस्पिटल किया गया रेफ़र
जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। जिन्हे तुरंत परिजनों द्वारा विक्टोरिया ले जाया गया और उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए विक्टोरिया अस्पताल से दोनों भाइयों को मेडिकल रेफ़र कर दिया गया ,जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।