Jabalpur News: नकुलनाथ लड़ें या कमलनाथ जी स्वयं, हम मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीट जीतने वाले है - मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय - Khabri Guru

Breaking

Jabalpur News: नकुलनाथ लड़ें या कमलनाथ जी स्वयं, हम मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीट जीतने वाले है - मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय


Jabalpur News:
लोकसभा चुनाव की गतिविधिया प्रारंभ हो चुकी हैं, इसी बीच आज प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का जबलपुर आगमन हुआ। 

मीडिया के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने बताया के लोकसभा चुनाव की गतिविधिया प्रारंभ हो चुकी हैं और उसकी जो भी तैयारी होती है उन सभी तैयारी की बैठक हम ले रहे है।

जैसा की भाजपा का टारगेट है,  400 सीट का और वह 400 सीट जीतने का संकल्प हम सभी भाजपा कार्यकर्ता ले चुके है। 

उन्होंने कहा की हम मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से सभी 29 सीटें जीतेंगे और साथ ही पुरे देश में 400 से जादा सीटें जीतने वाले है। 


फूल सिंह बरैया जी की बात पर मैं जबाब देना आवश्यक नहीं समझता

आपको बता दें कि ग्वालियर में फूल सिंह बरैया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी जी को 22 करोड़ 90 लाख वोट मिले थे और उनको बहुत बड़ा बहुमत मिला था. इस बार एससी, एसटी और माइनोरिटी के 100 परसेंट वोट कांग्रेस को मिल सकते हैं, तीनों वर्गों के वोटों की संख्या 43 करोड़ है. अगर कांग्रेस 43 करोड़ वोटों में से 90 परसेंट यानी 38 करोड़ वोट डलवा लें तो नरेंद्र मोदी को 2-3 करोड़ वोट ही मिलेंगे। ऐसे में मोदी को कई जगह जमानतें बचाना भी मुश्किल हो जाएगी। 

जब मिडिया द्वारा कैलाश विजयवर्गीय से फूल सिंह बरैया के इस बयान पर पुछा गया तो उन्होंने साफ़ कहा की  फूल सिंह बरैया जी की बात पर मैं जबाब देना आवश्यक नहीं समझता। 


नकुलनाथ लड़ें या कमलनाथ जी स्वयं, हम मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीट जीतने वाले है

अटकलें लगाई जा रही थी की छिंदवाड़ा से कमलनाथ जी स्वयं चुनाव लड़ सकते है परन्तु उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है। 

इस पर कैलाश बोले की चाहे नकुलनाथ लड़ें या कमलनाथ जी स्वयं, हम मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीट जीतने वाले है। 


यह देखने को मिला है की कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में  युवाओं को जादा प्राथमिकता दे रही है

इस सवाल पर विजयवर्गीय जी सीधा निशाना साधते हुए बोला के कांग्रेस के पास लोग ही नहीं बचे चुनाव लड़ने को

कांग्रेस किसी को भी पकड़ कर चुनाव लड़ा रही है जैसे इंदौर में जिस कांग्रेस प्रत्याशी का नाम चल रहा है उसे कोई भी नहीं जानता है ।

कैलाश जी ने बोला के जिस किसी के पास 2-5 करोड़ रुपए है वह आसानी से कांग्रेस से चुनाव लड़ सकता हैं।

हमारी तैयारी ग्रासरूट लेवल की है साथ ही हमारी पोलिंग बूथ की कमेटी भी बनाई जा चुकी हैं । 


CAA को बताया PM मोदी जी का साहसिक निर्णय

विजयवर्गी जी CAA कानून को लेके बोले की यह एक अच्छा निर्णय है और इससे जो भी हमारे बहन भाई चाहे वह हिन्दू,सिख,इसाई हों और यह अगर पड़ोसी देश में प्रताड़ित किये जाते है और यदि वह चाहते है की हम भारत में आकर रहे, तो ऐसे सभी लोगो को नागरिकता देने का बड़ा साहसिक निर्णय PM मोदी जी द्वारा लिया गया हैं। 






पेज