बच्चों को तिलक लगाकर अध्यापकों ने किया नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ - Khabri Guru

Breaking

बच्चों को तिलक लगाकर अध्यापकों ने किया नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ



ख़बरी गुरु संवाददाता: आज 1 अप्रैल से शुरू हुआ बच्चों का नवीन शिक्षा सत्र

जबलपुर शाश्कीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा ने मीडिया से बात करते बताया के आज दिनांक 1 अप्रैल से बच्चों का नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है और साथ ही विद्यार्थियों को आज परीक्षा परिणाम भी बताया गया, वहीँ कल दिनांक 2 अप्रैल से उनकी कक्षाए विधिवत तरीके से शुरू हो जाएँगी इसके लिए टाइम टेबल भी बना लिया गया है।

बच्चो तिलक लगाकर अध्यापकों ने किया नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ
आज जब बच्चों ने स्कूल में प्रवेश किया तभी स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही उनका स्वागत तिलक लगाकर शिक्षकों द्वारा किया गया एवं उनके अच्छे भविष्य की कामना शिक्षकों ने की।

स्कूल के सभी बच्चे अपना ऐसा स्वागत देख बहुत ही प्रसन्न नज़र आए और साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त कर पूरी निष्ठां से पढाई करने का संकल्प लिया।


दसवीं एवं बारहवीं का मूल्यांकन हुआ समाप्त

MLB स्कूल प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया के इस सत्र का दसवीं एवं बारहवीं का मूल्यांकन समाप्त हो गया हैं।

मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा इस बार स्कूल को दसवीं एवं बारहवीं की करीबन पौने तीन लाख उत्तर पत्रिका मूल्यांकन के लिए दी गई थी जिनका मूल्यांकन समाप्त हो चूका है, वहीँ बोर्ड द्वारा उर्दू की पांच हजार अतरिक्त उत्तर पत्रिका दी गई थी जिनका मूल्यांकन अभी बाकि हैं जिसे जल्द हे पूरा किया जाएगा।

यह मूल्यांकन प्रक्रिया करीबन 450 शिक्षकों द्वारा की गई और इसे निर्धरित समय अवधि के पहले ही समाप्त कर लिया गया।

आप इस खबर की पूरी विडियो नेचे दी गई YouTube विडियो में देख सकते है



 




पेज