जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार जबलपुर महानगर अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति वर्ग के रत्नेश सोनकर को दिया है।
भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री रह चुके रत्नेश सोनकर अब अध्यक्ष पद की बागडोर संभालेंगे। यह फैसला पार्टी हाईकमान ने कई दिनों से चल रही कवायद के बाद लिया है। इस पद के लिए शरद अग्रवाल, संदीप जैन, कमलेश अग्रवाल सहित कई नाम चल रहे थे। नामों को लेकर बड़े नेताओं के बीच चल रही रस्साकशी को देखते हुए पार्टी ने अंततः रत्नेश के नाम पर मंगलवार को मोहर लगा दी।