भोपाल (खबरी गुरु)। भाजपा ने लम्बे इंतजार के बाद सोमवार को 18 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इनमें जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल का नाम तय किया गया है। वहीं जबलपुर महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक-दो दिन बाद होने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा ने जिन जिलों की घोषणा की है उनमें जबलपुर ग्रामीण सहित खण्डवा, श्योपुर, मैहर, बुरहानपुर, शिवपुरी, पन्ना, भोपाल ग्रामीण, भोपाल नगर, रतलाम, उज्जैन ग्रामीण, छतरपुर, मउगंज, हरदा एवं गुना जिले शामिल हैं।
घोषित नामों में भोपाल नगर - रवींद्र यति, भोपाल ग्रामीण - तीरथ सिंह मीणा, छतरपुर-चंद्रभान सिंह गौतम, जबलपुर ग्रामीण - राजकुमार पटेल, मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, मैहर- कमलेश सुहाने, पन्ना - बृजेंद्र मिश्रा, शिवपुरी- जसवंत जाटव, श्योपुर - शशांक भूषण, गुना-धर्मेंद्र सिकरवार, हरदा - राजेश वर्मा, नीमच - वंदना खंडेलवाल, अशोकनगर- आलोक तिवारी, देवास- रायसिंह सेंधव, खंडवा - राजपाल सिंह तोमर, बुरहानपुर के लिए मनोज माने के नाम शामिल हैं।
,